अपने निजी स्टाफ से पीएम ने ली विदाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार को साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में अपने निजी स्टाफ को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे विदा ली। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निजी स्टाफ के 110 सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बने डॉ. मनमोहन सिंह ने इन लोगों से पीएमओ में मुलाकात की। यहां संबंधित स्टाफ के 400 सदस्यों ने साउथ ब्लॉक के गलियारों में तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक करेंगे और इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अपनी मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ मुलाकात से लौटने पर सिंह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वहीं, नए प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, खासकर साजो-सामान का नवीकरण किया जा रहा है।
Comments are closed.