राहुल के बचाव में उतरी कांग्रेस
नई दिल्ली। एग्जिट पोल के नतीजों के सामने आने के साथ ही कांग्रेस के प्रमुख नेता अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव में आ गए है। मंगलवार को कांग्रेस नेता कमल नाथ और शकील अहमद ने कहा कि यदि चुनाव में कांग्रेस की पराजय होती है तो इसके लिए पूरी पार्टी सामूहिक रूप से जिम्मेदार होगी न कि कोई व्यक्ति विशेष।
केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने इस बात को खारिज किया कि चुनाव में संभावित खराब प्रदर्शन राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की कमी का संकेतक होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी यूपीए सरकार का हिस्सा नहीं थे। कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अपने कार्यक्रमों और जो अच्छे कार्य वह कर रही है, उन सब के बारे में जनता को ठीक ढंग से नहीं बता पाई। कमलनाथ ने कहा कि सरकार के कामकाज के बारे में जनता की क्या धारणा है चुनाव के नतीजे इसी को प्रतिबिंबित करते हैं।
उधर, पार्टी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी सरकार में नहीं है। वह पार्टी के दूसरे नंबर के नेता है। पार्टी में स्थानीय नेतृत्व भी है। ऐसे में यह किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पार्टी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Comments are closed.