न्यूयॉर्क पुलिस में मुस्लिम मुखबिरों की भर्ती, पाकिस्तानियों को दी जा रही प्राथमिकता
न्यूयॉर्क। अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस ने कैफे, रेस्टोरेंट, छोटे होटलों और मस्जिदों में निगरानी के लिए प्रवासी मुसलमानों को बतौर मुखबिर भर्ती किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में रविवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक शहर में 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।
अभियान के तहत मिस्र, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुसलमान कामगारों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। सरकारी दस्तावेज और पूर्व पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि मुखबिर बनाए गए लोगों में छोटे दुकानदार, टैक्सी ड्राइवर, बढ़ई और कारीगर शामिल हैं। ज्यादातर उन लोगों को मुखबिर बनाया गया है जो छोटे-मोटे अपराधों में पकड़े गए हैं।
न्यूयॉर्क के खुफिया विभाग के प्रमुख जॉन मिलर ने बताया, ‘आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सटीक सूचनाओं की जरूरत महसूस की गई। इसलिए इस साल के शुरू में तकरीबन 220 लोगों को मुखबिर बनाया गया। हमें ऐसे लोगों की तलाश रहती है, जो ठोस जानकारी दे सकें। आतंकियों के इरादों को जानने और उनको पकडऩे में भी यह तरीका कामयाब रहा है।’
Comments are closed.