लॉर्ड स्वराज पॉल को मिला एशियन बिजनस अवॉर्ड मिडलैंड्स 2014
लंदन। कपारो ग्रुप के फाउंडर और भारतीय मूल के कारोबारी लॉर्ड स्वराज पॉल को बर्घिगंम में एशियन बिजनस अवॉर्ड मिडलैंड्स 2014 से सम्मानित किया गया है। कंपनी के ओर से पुरस्कार प्राप्त करने वाली लार्ड पॉल की बेटी अंजली पॉल ने यह पुरस्कार अपनी छोटी बहन अंबिका पॉल को समर्पित किया।
आयोजन के अवसर पर अंजली पॉल ने कहा कि मैं और मेरा परिवार इस पुरस्कार को अंबिका का समर्पित करता है। यह बहुत दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं, पर यदि वह नहीं होती तो इस कंपनी का अस्त्तिव नहीं होता। इस अवसर पर हम सभी अंबिका को याद करते हैं और पुरस्कार के ले लिए आप सब का धन्यवाद देती हूं।
लार्ड पॉल 1966 में अपनी छोटी बेटी अंबिका के इलाज के लिए लंदन गए, जो कि ल्यूकेनिमिया रोग से ग्रस्त थी। अंबिका की मौत के बाद लॉर्ड पॉल ने कापरो कंपनी की स्थापना की थी, यह कंपनी आज ब्रिटेन में सबसे बड़ी फैमिली बिजनेस कंपनी है।
अंजली पॉल ने कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि यह पुरस्कार कापरो की जगह किसी युवा नेतृत्व वाली नई संस्था को दिया जाए क्योकि हम अपने व्यापार प्रयासों में हमारे युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
Comments are closed.