यूक्रेन में गृहयुद्ध का खतरा
मास्को: यूक्रेन में अलगाववादियों और सरकार समर्थकों के बीच बढ़ते टकराव से गृहयुद्ध का खतरा पैदा हो गया है। देश के पूर्वी हिस्से में शेष राष्ट्र से अलग होने के संबंध में जनमत संग्रह कराया जा रहा है जिससे अनिश्चितता माहौल बन गया है। इस बीच यूक्रेन के कार्यवाहक राष्ट्रपति ऑलेक्ज़ेंडर तुर्शिनोव ने कहा है कि पूर्वी क्षेत्र में अलगाववादियों के जनमत संग्रह में यदि लोग अलग होने के पक्ष में रहेंगे तो यह खतरनाक होगा और देश गृहयुद्ध की और धकेला जा सकता है।
पूर्वी क्षेत्र में अलगाववादी लोगों के बीच इस बात पर रायशुमारी कराने जा रहे है कि वे यूक्रेन में रहना चाहते है या यूक्रेन के बाहर उन्होंने कहा कि रूसी भाषा बोलने वाले दोनेत्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों में कराई जा रही यह रायशुमारी अवैध है और उन्होंने इन क्षेत्रों के निवासियों से व्यापक स्वायत्तता के लिए वार्ता का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो लोग स्व:शासन के लिए खडे है, वे यह नहीं समझते हैं कि इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था और समाज का पूरी तरह से विनाश हो जाएगा। इस क्षेत्र के प्रमुख शहरों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Comments are closed.