आस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका की मीडिया तक बजा मोदी का डंका

modi--621x414नई दिल्ली। देश की 16वीं लोकसभा में जिस तर्ज पर भाजपा ने जीत हासिल की है उसके बाद पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। चुनाव परिणामों में भाजपा को अकेले बहुमत मिलने के साथ ही दुनियाभर के न्यूज पेपर्स में भाजपा की जीत की खबरें भी छा गई। फिर चाहे वह आस्ट्रेलिया के अखबार हों या फिर अमेरिका के अखबार सभी न्यूज पेपर्स की वेबसाइट में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत को पूरी तवज्जो दी गई।

पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली जीत को नए युग का प्रारंभ करार दिया है। इसके अलावा पेपर ने इस जनादेश को कांग्रेस से जनता में असंतोष भी बताया है। वहीं चाइना डेली ने भाजपा की इस जीत को मोदी की लैंडस्लाइड विक्टरी करार दिया है। बीबीसी ने मोदी की जीत से स्टॉक एक्सचेंज में आई रिकार्ड बढ़ोतरी को तवज्जो दी है।

जर्मनी के टॉप न्यूज वेबसाइट डीडब्ल्यूडॉट डीई ने मोदी की जीत पर लिखा है ‘बहुत सारी उम्मीदें’। सीएनएन ने इस जीत को मौजूदा विपक्ष को मिली ऐतिहासिक जीत बताया है। साथ ही मोदी के नेतृत्व में देश किस दिशा में आगे बढ़ेगा इस पर भी सवाल किया है। सिंगापुर के स्टेट टाइम्स ने मोदी स्विप विक्टरी बताया है। वहीं वॉयस ऑफ अमेरिका ने यूपीए सरकार को मिली करारी हार को तवज्जो दी है।

You might also like

Comments are closed.