थाईलैंड सरकार ने आलोचना से बचने के लिए बंद किया फेसबुक
बैंकाक। थाईलैंड में सेना के आग्रह पर फेसबुक बंद कर दिया गया है। थाईलैंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सैन्य सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन की खबरों के प्रचार से बचने के लिए फेसबुक बंद किया है। उसने दूसरी सोशल नेटवर्क साइटों को गुरुवार को बातचीत के लिए बुलाया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि फेसबुक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और दूसरी सोशल मीडिया को बातचीत के लिए बुलाया गया है। सरकार इनसे सहयोग की अपील करेगी, ताकि सरकार विरोधी प्रचार रोका जा सके। प्रिन्ट और ब्रॉडकास्ट मीडिया को 22 मई को ही सेना की आलोचना वाली खबरें नहीं देने का निर्देश दे दिया गया था।
Comments are closed.