हिंसा की आग में झुलस रहा है ये अफ्रीकी देश, बच्चे मर रहे भूखे
गृहयुद्ध की मार झेल रहे दुनिया भर के देशों की हालत बेहद चिंताजनक है। उन्हीं में से एक है मध्य अफ्रीकी गणराज्य, जहां जारी हिंसा ने वहां के लोगों को भुखमरी और बदहाली के कगार पर ला खड़ा किया है। इस हिंसा से निकल पाने के बाद लोग पड़ोसी देशों का रुख कर रहे हैं, क्योंकि उनके लिए अपने घर लौट पाना भी नामुमकिन हो गया है। लिहाजा, हालत ये है कि पड़ोसी देश कैमरून में भी शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पर दर्द सिर्फ इतना ही नहीं है। यहां पहुंचने वाले शरणार्थियों की हालत बेहद बुरी है। हिंसा के चलते इन्हें कई हफ्तों और महीने झाड़ियों में खुले आसमान के नीचे बिताना पड़ा है। इतना ही नहीं, इन लोगों को काफी वक्त तक खाने और पानी के लिए भी तरसना पड़ा है। इसके चलते इनकी हालत बहुत खराब है।
इनके लिए सबसे तकलीफदेह बात ये है कि उनके पांच साल से छोटे बच्चों को भी बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है। यूएन रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक एक अनुमान है कि कैमरून में 40 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। डॉक्टरों की एक टीम के साथ यूएनएचसीआर की ओर से कैमरून के पूर्वी शहर बटौरी में एक न्यूट्रिशियन सेंटर स्थापित किया गया है, जो फिलहाल इनका इलाज कर रहा है।
Comments are closed.