पाकिस्तानी और पश्चिमी मीडिया ने नवाज शरीफ ने बताया सफल

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी और पश्चिमी मीडिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नई दिल्ली की वार्ता पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हुई है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक के बार अखबार की हैडिंग दी, “भारत ने प्रधानमंत्री को दिया कारण बताओ नोटिस”। अखबार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत में अच्छा तालमेल रही। वहीं, डॉन ने लिखा है नवाज शरीफ के सहायक के अनुसार भारत यात्रा सफल रही।
इस्लामाबाद से गार्जियन के लिए जेसन बर्क ने लिखा मोदी दिल्ली की शिकायतें कम नहीं कर सकते। लेकिन उन्होंने इस्लामाबाद के लिए रास्ता खोला है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, दोनों नेताओं ने कश्मीर जैसी जटिल समस्या पर विस्तार से वार्ता की। लाहौर के डेली टाइम्स ने लिखा कि प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से महत्वपूर्ण आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटा। हालांकि न्यूज चैनल पर हो रही बहसों में इसे बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं बताया गया।

You might also like

Comments are closed.