चीन का आतंकवाद को कड़ा संदेश, 7 हजार लोगों की मौजूदगी में 55 दोषी करार
बीजिंग। चीन ने अलगाववादियों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। चीन ने मंगलवार को अशांत शिनजियांग प्रांत के एक स्टेडियम में 7,000 लोगों की मौजूदगी में 55 लोगों को दोषी करार दिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह शिनजियांग प्रांत के उरूमकी शहर में आतंकियों ने सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया था। इसमें 31 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ये फैसला उत्तरी शिनजियांग के यिलि के एक स्टेडियम में सुनाया गया। एजेंसी ने ये भी कहा है कि शिनजियांग हाईकोर्ट ने प्रांत में अलगाववाद और आतंक फैलाने के मामले में 65 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने का आदेश दिया है।
फिलहाल, रिपोर्ट में दोषियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सभी दोषी शिनजियांग प्रांत के उइगर समुदाय के सदस्य हो सकते हैं।
Comments are closed.