पुतिन पर भी छाया नरेंद्र मोदी का जादू, कहा- हमारे संबंध राजनीतिक दलों से ऊपर

6160_16सेंट पीटर्सबर्ग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब से काम करने को उत्सुक है। उन्होंने शनिवार को आश्वासन दिया कि वे दोनों देशों के आर्थिक, सैन्य और तकनीकी संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

पुतिन ने फोन पर मोदी को जीत की बधाई दी। पुतिन ने यहां अंतरराष्ट्रीय मीडिया के पत्रकारों से चर्चा में कहा, हमारे संबंध राजनीतिक दलों से ऊपर हैं। हम भारत की जनता के दोस्त हैं। हम भारत से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। भारत में सरकार बदले जाने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा. ‘मैं उनसे (मोदी) मिल चुका हूं। मैं उनके साथ काम करूंगा।’

तालिबान के निशाने पर मोदी!

भारत के भावी पीएम नरेंद्र मोदी को तालिबान अपना निशाना बना सकता है। तालिबान के ट्रेनिंग कैंप के कुछ वीडियो फुटेज के आधार पर यह दावा किया गया है। एक टीवी चैनल के अनुसार भारत में सक्रिय इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के राजस्थान व आजमगढ़ मॉड्यूल के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.