मारगे दरों में दो फीसदी बढ़ोतरी बर्दाशत कर सकती है हाउसिंग मार्केट : बीएमओ

ओटवा-बीएमओ के अर्थशास्त्री रोबट कैबसिक का कहना है कि दो वर्षों के अतर पर कनाडा की हाउसिंग मार्केट मारगेज दरों में दो फीसदी बढ़ोतरी सहन करने में समर्थ हो जाएगी। जारी कि गई रिपोर्ट में कैवसिक ने कहा कि उन की ओर से ये पता लगाने की कोशिश की गई कि मारगेज दरों में बढ़ोतरी होती है तो उस का क्या असर होगा। उन्होंने कहा कि हाउसिंग मार्केट में गत एक दशक पहले ही अच्छा मुनाफा जोड़ा जा रहा है जिस कारण कुछ प्राइवेट सेक्टरों के माहिरों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कीमतें ज्यादा है। ये भी माना जा रहा है कि इस में जल्द सुधार होगा। कैबसिक ने पाया है कि मारगेज की दरों में दो फीसदी दरों में बढ़ोतरी से कोई फर्क नहीं होगा। बस देखना होगा कि इन्हें कब लागू किया जा सकता है।

You might also like

Comments are closed.