डंप ट्रक वालों की हड़ताल खत्म

मिसीसागा। हम ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है क्योंकि हमारी ज्यादातर मांगे मानी गई है। सभी सदस्य आज से अपने काम पर चले गए है। ये बात उनटारियो डंप ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने दी। बलजीत सिंह ने बताया कि कंपनियों की ओर से ओवरलोडिंग का मुद्दा मान लिया गया है। इस को लेकर लिखित में समझौता हुआ है। ट्रक चालक अब ओवरलोडिंग नहीं करेगें।  75 फीसदी कंपनियों वाले यूल सरचार्ज की दरें बढ़ाने की मांग भी मान ली गई है। ध्यान रहे कि गत दो ह तों से जटीए में काम कर रहे डंप ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर थे। एसोसिएशन की ओर से सभी मांगें माने के लिए धन्यवाद किया गया।

You might also like

Comments are closed.