एमपी धर्म गिल की संसद में ऑप्रेशन ब्लयू स्टार में मारे गए बेगुनाहों को श्रद्धांजलि

ओटवा के सांसद धर्म गिल ने संसद में ऑप्रेशन ब्लयू स्टार की 30 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने बयान में बेगुनाहों को श्रद्धांजलि दी अर्पित की है। गिलल ने संसद में कहा कि 30 साल पहले 4 जून 1984 का दिन भारत के इहितास का काला दिन था जिस दिन भारतीय फौज ने सिखों के सबसे पवित्र स्थान हरमंदिर साहिब पर हमला करके हजारों बेगुनाहों को मार दिया था और मानव अधिकारों का हनन किया था। उन्होंने इस की निंदा की। उन्होंने कहा कि भगवान उन सभी बेगुनाहों की आत्मा को शांति दे जिन की मौत इस ऑप्रेशन में हुई थी।

You might also like

Comments are closed.