मई माह टोरांटो के घरों की कीमत 8 फीसदी बढ़ी
गरमी के शुरू होते ही टोरांटो व इसके आसपास के घरों की खरीद में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टोरांटो में मई माह में रिकॉर्ड 11079 घर बचे गए है। इस आंकड़े टोरांटो रियल एस्टेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए है। लेकिन रियलटरों का कहना है कि लिस्टिंगों की अभी भी कमी देखी जा रही है। बोर्ड का कहना है कि पुराने घरों की सप्लाई का मतलब है कि मार्केट में कीमत को लेकर मुकाबला बढ़ रहा है। मई 2013 में घर की औसत 540544 कीमत के मुकाबलें मई 2013 में कीमत 585204 दर्ज की गई है। एक लिखित बयान में बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अब हम सपरिंग के उस समय में हाजिर है जहां कीमतें बढ़ जाती है पर खरीदे बेचे जाने वाले घरों की गिनती शिखर पर होती है। इस समय जयादा कीमत के बावजूद घर खरीदने वाले मौरटगेज देने के लिए कोई हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे है। पिछले कई महीनों से कम ब्याज दर पर मौरटगेज मिलती आ रही है। टोरांटो शहर में एक डिटैचड घर की औसत कीमत 943055 डालर रही है जबकि ग्रेटर टोरांटो एरिया में ऐसे घर की औसत कीमत 648439 निकाली गई है। कोडोमीनीअम अपार्ट ोंट की टोरांटो में औसत कीमत 401808 देखी गई है जबकि इसके आस पास के क्षेत्रों में औसत कीमत 307307 डालर नोट की गई है। बोर्ड का कहना है कि उक्त अपार्टमेंट क्षेत्र में सप्लाई निरंतर बराबर चल रही है क्योंकि प्रतिदिन नए प्रोजेक्ट सामने आ रहे है।
Comments are closed.