मेरे तरफ से मांगे न मानने करके उथपीथपीथ यूनियन निशार : हिउूडक
अनटेरियो – मैने उथपीथपी की मांगों के आगे झुकने से इंकार कर दिया है इसके अनटेरियो प्रोविशनल पुलिस मेरे से निराश है। यूनियन की मांग थी कि अगर मेरी सरकार बनती है तो उन को दो वर्षों का वेतन फ्रिज समझौते से बाहर रखा जाए। हिउूडक के खिलाफ एक विज्ञापन चलाई गई कि उनहोंने सरकार राज्य के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। पर हिउूयडक का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसी भी सरकारी कर्मचारी का वेत नहीं बढाया जाएगा। हियूडक ने बताया कि वे चाहते है कि उनको चुपचाप वेतन फ्रिज समझौते से बाहर कर दे लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया है। जबकि उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक एक्शन ले सकते है तो मैंने कहा कि मैं पिंजरे में बंद नहीं हूंगा। हिउूयडक ने कहा कि वे हमारे अफसरों की कद्र करते है पर नीति में किसी को छूट नहीं है किसी के लिए पिछला दरवाजा नहीं है व किसी को खास नहीं समझा जाएगा। उथपीथपी ने सोमवार को दो वीडियो जारी की थी जिसमें कहा गया था कि हिउूडक अधिकारियों के वेतन न बढाए वेतन वाले समझौतों को रद कर दिया व नए अफसरों की पैंशन में कटौती कर दे। उथपीथपी के बिना अध्यापकों की यूनियनों ने भी हिउूयडक के विरूद्ध विज्ञापन जारी किए है जिसमें कहा गया है कि हिउूयडक सरकार बना के कक्षाओं के आकार बड़े कर देगें व अध्यापकों की छुट्टी कर देगें। इस लिए हिउूयड को मत ड़ाल कर राजय के शिक्षा ढांचे को बर्वाद न होने दिया जाए। हिउूयड का कहना है कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले उनटैरियो के लोगों को ये कहना जायज नहीं होगा कि आग बुझाने वाले, पुलिस व अध्यापकों के वेतन बढ़ाने के लिए उन टैक्स उपर जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा बहुत लंबे समय से करते है आ रहे है जो ठीक नहीं है। वेतन फ्रिज करने के बारे में पूछे गए सवाल पर हिउूडक ने कहा कि हर एक पर असर पडऩा है जो जायज है। उनहोंने कहा कि चुनाव के बाद वे जल्दी ही एक्शन करेगें। बर्वाद करने के लिए उनके पास समय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तत् काल दस लाख नौकरियां पैदा की जाएगी।
Comments are closed.