इराक की मदद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने रखी शर्त, कहा-सभी दल दें ठोस मसौदा

वाशिंगटन। इराक को आतंकियों से बचाने के लिए अमेरिका तो तैयार है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि अमेरिका इराक में आतंकियों से तब तक नहीं उलझेगा जब तक इराकी सरकार और वहां की पार्टियां कोई ठोस राजनीतिक योजना पेश नहीं करेगी। ओबामा ने कहा कि ‘इराक को साथ देने का भरोसा भी दिलाना होगा।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो इराक में अमेरिका कोई सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा। हम खुद को उस हालत में नहीं फंसाना चाहते जिसे हम बंद कर चुके हैं। इराक में अमेरिका ने बहुत नुकसान उठाया है।’ हाल में बिगड़ते हालात के मद्देनजर माना जा रहा था कि अमेरिका जमीनी सैनिक भले न भेजे लेकिन आतंकियों पर हवाई हमला कर सकता है।

ओबामा ने इराकी प्रधानमंत्री नूर अल मलिकी का नाम लिए बिना उनकी आलोचना भी की। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा कि अमेरिका ने इराक में अपनी इंटेलिजेंस और निगरानी क्षमता बढ़ा दी है।

You might also like

Comments are closed.