अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में हिंसा, अलग-अलग हमलों में 46 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के करीब 70 लाख मतदाताओं ने तालिबान की चेतावनी को दरकिनार कर राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले। लेकिन देश में 150 जगह हमले हुए जिनमें 46 लोग मारे गए। हिंसा के कारण कुल 6365 मतदान केंद्रों में से 200 पर मतदान नहीं हो सका। शनिवार को दूसरे दौर का मतदान हुआ और अंतिम परिणाम 22 जुलाई तक आने की संभावना है।

पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और विश्व बैंक के पूर्व अधिकारी अशरफ गनी के बीच मुकाबला है। नया राष्ट्रपति अमेरिका द्वारा सेना की पूरी वापसी के बाद सत्ता संभालने वाला पहला राष्ट्रपति होगा।

स्वतंत्र चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद यूसुफ ने कहा, चुनाव शांति से हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता आए। उन्होंने माना कुछ जगहों पर मतपत्र कम पड़ गए लेकिन कहा कि वहां समय पर और मतपत्र पहुंचा दिए गए। अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद 2001 से हामिद करजई राष्ट्रपति हैं। नया राष्ट्रपति उन्हीं की जगह लेगा।

You might also like

Comments are closed.