स्वदेश पहुंचा अमेरिकी सार्जेंट सैनिक बर्गडेल, पेंटागन ने की पुष्टि

वाशिंगटन। तालिबानी चंगुल से रिहा होने के बाद अमेरिकी सार्जेंट सैनिक बोव बर्गडेल ने पहली बार स्वदेश में कदम रखा है। पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पांच साल बाद तालिबानी कैद से रिहा होने के बाद बर्गडेल का जर्मनी में इलाज चल रहा था।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “रैम्स्टेन एयर बेस से फ्लाइट के जरिए बर्गडेल को आज ही सैन एन्टोनियो स्थित ब्रुक आर्मी मेडिकल सेंटर लाया गया है।” इदाहो निवासी के वहां फिर से परिवार के साथ होने की उम्मीद है।

जून 2009 में बर्गडेल तालिबानी चंगुल में फंस गया था। पांच साल तक तालिबानी कैद में रहने के बाद एक डील के तहत 31 मई 2014 को उसे रिहा कर दिया गया।

हालांकि, ओबामा प्रशासन को उसके बदले में पांच खूंखार तालिबानी कैदियों को भी छोड़ना पड़ा था। पेंटागन प्रवक्ता किर्बी ने कहा है कि बर्गडेल अपने दूसरे चरण की शुरुआत टेक्सास बेस से शुरू करेगा।

You might also like

Comments are closed.