इराक में सुन्नी आतंकियों के खात्मे के लिए अमेरिका से हाथ मिलाने को तैयार ईरान

9769_iran1अंकारा। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका अगर इराक या अन्यत्र आतंकवादी गुटों के विरुद्ध कार्रवाई करता है तो ईरान उसके साथ सहयोग करने पर विचार कर सकता है।

रूहानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें आतंकवादी गुटों के विरूद्ध लड़ाई लड़नी चाहिए। यह पूछने पर कि क्या ईरान इराक में सुन्नी उग्रवादियों की बढ़त की समस्या से निपटने में अपने पुराने दुश्मन देश अमेरिका के साथ मिलकर काम कर सकता है।

रूहानी ने कहा कि अगर अमेरिका इराक या अन्यत्र आतंकवादी गुटों के विरुद्ध कार्रवाई करता है तो हम उसके साथ सहयोग पर विचार कर सकते है। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश सुन्नी मुस्लिम उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई में इराक की मदद के लिये तैयार है, लेकिन इराक ने अभी तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है।

अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहकर करेंगे मदद

रूहानी ने कहा कि ईरान सुन्नी मुस्लिम व्रिदोहियों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में इराक सरकार की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि इराक के आतंकी गुट ईरान की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का खतरा पैदा करते हैं तो हम अपनी सीमाओं और अपने क्षेत्र की मजबूती के साथ रक्षा करेंगे।

ईरान शिया बहुल देश है और इराक के बहुसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय से उसका संबंध है इसलिए सुन्नी आतंकियों की ओर से इनके लिए किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न होने की स्थिति में वह इनकी मदद के लिए अमेरिका से भी हाथ मिला सकता है।

You might also like

Comments are closed.