विद्रोहियों ने गिराया यूक्रेन सेना का विमान, 49 लोगों की मौत

6165_bollywoodवाशिंगटन। रूस ने पूर्वी यूक्रेन में अलगावादियों के समर्थन के लिए टैंक, रॉकेट लांचर, बख्तर बंद वाहन और अन्य भारी हथियार भेजे थे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन में अलगाववादियों को रूस से भारी हथियार मिले थे। वहीं, शुक्रवार को 49 यात्रियों को ले जा रहा यूक्रेन मिलिट्री का विमान शुक्रवार को गिरा दिया गया।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैकी हर्फ ने कहा कि हमारा आकलन है कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों को रूस से भारी हथियार और उपकरण मिले थे। इनमें टैंक और बहुउपयोगी रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि तीन टी 64 टैंक और कई एमबी-21 बहुउपयोगी लॉन्चरों का एक काफिला यूक्रेन की सीमा में घुसा है। यह घुसपैठ पिछले तीन दिनों के दौरान हुई है और इनमें भारी वाहन भी शामिल है।

अमेरिका के इस खुलासे के बाद यूक्रेन के मामले पर रूस पर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है। हर्फ ने कहा कि रूस की यह कार्रवाई स्वीकार नहीं है। उसे स्थिति से पीछे नहीं हटने की अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने कहा है अगर रूस की सहायता यूक्रेन में अलगाववादियों के लिए जारी रहती है तो उसे व्यापक प्रतिबंधों का सामना करना होगा।

You might also like

Comments are closed.