मलेशिया एयरलाइंस ने किया बीमा राशि का भुगतान,परिजनों का लेने से इनकार!
कुआलालंपुर। मलेशिया एयरलाइंस ने लापता विमान एमएच370 के यात्रियों के परिजन को 50 हजार डॉलर का अग्रिम बीमा भुगतान किया है। हालांकि, चीनी यात्रियों के परिजन ने संकेत दिए हैं कि वे इसे नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि इसी साल आठ मार्च एयरलांइस के विमान ने 239 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी दूर उड़ने के बाद इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। संभावना जताई जा रही है कि विमान हिंद महासागर में कहीं क्रैश हुआ होगा। इसमें सबसे ज्यादा चीन के 153 यात्री शामिल थे।
मलेशियाई उपविदेश मंत्री हमजा जैनुद्दीन ने कहा है कि छह मलेशियाई और एक चीनी परिवार ने भुगतान को स्वीकार किया है। इसका पूरा भुगतान प्लेन के मिलने या उसके खो जाने की आधिकारिक घोषणा के बाद किया जाएगा।
कई परिवारों के प्रवक्ता स्टीव वांग ने शुक्रवार को कहा कि 127 चीनी यात्रियों के परिवारवालों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे लोग बीमा भुगतान की राशि नहीं लेंगे। परिवारों का कहना है कि मलेशिया एयरलाइंस को खोज जारी रहने के दौरान आर्थिक सहायता का प्रबंध करना चाहिए।
Comments are closed.