बीसी अध्यापक यूनियन ने पूर्ण हड़ताल के पक्ष में दिए मत

वेंकूवर- ब्रिटिश कोलंबिया की अध्यापक यूनियन की ओर से पूर्ण हड़ताल के पक्ष में 86 फीसदी मत ड़ाले गए है। यूनियन के अध्यक्ष् ने बताय कि इस निर्णय को हाल ही में लागू नहीं किया जा रहा। मंगलवार रात को नतीजे जारी करते जिम आईकर ने बताया कि उन्होंने यूनियन के सदस्य अभी चाहते है कि जून के अंत तक या उससे भी पहले सरकार कोई करार सिरे चढ़ा ले। इस लिए उवे प्रोविसीयल विधानसभा के चुने गए अध्यापकों को संपर्क करने के लिए परिवारों को बोल रहे है। यूनियन का कहना है कि 33387 अध्यापक सोमवार से मंगलवार तक वोट कर सकते है। आइकर का कहना है कि अगर पूर्ण हड़ताल पर जाने के जरूरत महसूस हुई तो तीन दिन काम करने के बाद हड़ताल करने का नोटिस दे देगें। उन के मुताबिक इस साल दोनों गुटों की सोच विचार करने व बात करने का मौका भी मिल जाएगा। लेकिन शिक्षामंत्री पीटर फैसबैंडर का कहना है वोटों के इस तरह के नतीजों की आस थी। उन्होंने कहा कि वे जानते है कि अध्यापक कक्षाओं में भी जाने को तव्जो देगें व उन को पता है कि अभिभावक व छात्र भी साकारात्मक माहौल में ही स्कूल सत्र खत्म करना चाहेगें। अब ये बीसीटीएफ लीडरशिप पर निर्भर करता है कि वे पूरी तरह वाकआउट करना चाहते है या नहीं। उन्होंने बताया कि यूनियन को अर्थपूर्ण बात करने के लिए आगे आना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.