मर्द गर्भपात बारे कानून नहीं बना सकते : टरूडो
लिबरल नेता जसटिन टरूडो का कहना है कि महिलाओं के गर्भपात के बारे में हाउस ऑफ कॉमनज या सीनेट वाले पुरूषों के लिए सही फैसला नहीं ले सकते। टरूडो जो कि इस का अधिकार महिलाओं को देने के पक्ष में है जिन्होंने 2015 में बनने वाले स ाी नए लिबरल सांसदों को आदेश दिया है कि वे तो ही लिबरल पार्टी की ओर से चुनाव लड़े अगर वो इस प्रस्ताव पर लिबरल के तहत चलेगें। गर्भपात का अधिकार उसी महिलाआ को होना चाहिए जोकि गर्भवती है। उन्होंनपे कहा कि उन को नहीं पता कि इस देश में कितने लोग ऐसे है जो गर्भपात के पक्ष में है। लेकिन मैं इस बात के लिए पक्ष में हूं कि महिलाओं का दर्द महिलाएं ही समझ सकती है व गर्भपात का आखिरी फैसला भी उसी होना चाहिए। उन्होंने ये फैसला डॉक्टर की सलाह करने या अपनी इच्छा से किसी व्यक्ति की सलाह करने के बाद लेती है इस का अधिकार महिलाओं को ही होना चाहिए। टरूडो ने कहा कि इस फैसला करने का अधिकार पुरूषों से भरे कमरे में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि संसद में सिर्फ 25 गुणा संसद महिलाएं है जबकि सीनेट में सिर्फ 40 गुणा महिलाएं है। जब उन्हें गर्भपात के बारे में पूछा गया तो जो लिंग आधिरित करवाया जाता है तो उन्होंने केनेडियन मेडिकल एसोसिएशन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर ये अधिकार सिर्फ महिलाओं को होना चाहिए।
Comments are closed.