हियूडक बारे विज्ञापन पर लिबरल उ मीदवार से मांगी माफी

JUNE 27, 2009 - Tim Hudak speaks after he wins the PC Party of Ontario leadership this afternoon.लिबरल पार्टी के एक उमीदवार ने पीसी नेता टिम हियूडक का वे विज्ञापन बांटने पर माफी मांगी है जिसमें हियूडक ने एक फोओ में हंसते एक अस्पताल से बाहर आया दिखाया यगा है। स्टीवन डैल डूका ने पीसी की शिकायत के बाद टिव्टर से माफी मांगी है। ये विज्ञापन डूका की ओर से अपने क्षेत्र में बांटा गया है। टिव्टर पर माफी मांगते डूका ने लिखा है कि ये विज्ञापन गलत है और मेरे से गलती हो गई है। पीसी पार्टी के कंपेन मैनेजर इयन रैबरटसन ने लिबरल कंपेन के कोचेयर डैब मैथ्यू व डेविड हरले को पत्र लिख कर इस विज्ञापन संबंधी सार्वजनिक माफी की मांग की है। इयन ने कहा है कि इस लिए उ मीदवार डूका नेता कैथलिन विन व कंपेन के चेयर माफी मांगे। रोबरटसन पत्र में लिखा है कि इस विज्ञापन से हमें दुख हुआ है। विज्ञापन में टिम हियूडक को अस्पताल को धमाके के साथ उड़ाने के बाद हंसता बाहर आते दिखाया गया था। डॉक्टर नाइट नाम की फिल्म से ये सीन लिया गया है। टिम हियूडक को एक खलनायक की तरह दिखाया गा है जिस को फिल्म में आतंकवादी दिखाया गया है। जब इस विज्ञापन संबंधी कैथलिन विन ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी सरगर्मी बिल्कुल मंजूर नहीं किया जा सकता। विन ने का कि उन्होंने ये विज्ञापन अभी नहीं देखा पर ऐसा मंजूर नहीं किया जाएगा। विन ने आगे कहा कि ऐसा चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता व न ही पूरी कंपेन के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि अपने किए के लिए डूका माफी मांगे। विन ने आगे कहा कि यूनियनों की अेर से पीसी विरूद्ध किए जा रहे नाकारत्मक प्रचार के लिए उन का कोई संबंध नहीं है। लेकिन विन ने कहा कि अपनी नीतियों व प्रचार से उन्होंने विरोधियों को मजबूर किया है। विन ने कह कि कल को हम दो भविष्यों काा चयन करना है। एक हियूडक का भविष्य है जिस में हमारे पड़ोसियों, दोस्तों, पारिवारिक सदस्यों को नौकरी से निकाल दिया गया है। स्वास्यि व शिक्षा सेवाओं का रिस्क ड़ाल दिया है। दूसरी तरफ लिबरल का भविष्य है जिसमें नौकरियां पैदा करेगें और आर्थिकता को मजबूत करेगें। रविवार को विन एडरे होरबथ के चुनाव वायदों को टोरांटो के मेयर रोब फोर्ड के वायदों से तुलना की है। रोबरटसन का कहना है कि जो विज्ञापन डूका की ओर से बांटा गया है वे प्रीमियर कैथलिन विन का डर को दिखाता है।

You might also like

Comments are closed.