कल्बे जवाद सहित उलमा ने मांगा इराक का वीजा

लखनऊ। विश्व के धार्मिक स्थलों की हिफाजत के लिए कई उलमा ने कल इराक के वीजा की मांग की है। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद सहित कई उलमा ने अपना पासपोर्ट जमा कर इराक जाने की इच्छा जाहिर की है। इराक जाने को लेकर कई शहरों में भी रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया है। कैंप में रजिस्ट्रेशन कराकर सैकड़ों लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं।

इराक में आतंकी हमले के विरोध में कल अंजुमन हैदरी की ओर से दरगाह हजरत अब्बास लखनऊ में जलसा आयोजित हुआ। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने इराक के हालात चर्चा की। उन्होंने कहा कि इराक के हालात से निपटने के लिए मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराए। यह आतंकवादी किसी एक मसलक के नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के दुश्मन हैं। मौलाना ने इराक जाकर पवित्र स्थलों की सुरक्षा के लिए भारत व इराक सरकार से अनुमति की मांग की है।

मौलाना ने कहा कि अमेरिका व इजरायल इराक में दहशत फैलाकर मुसलमानों को आपस में लड़वाने की नापाक कोशिश कर रहा है। इसलिए मुसलमानों को बहुत होशियारी से उनके खिलाफ हो रही साजिशों को बेनकाब करना होगा। मौलाना ने पवित्र स्थलों की हिफाजत को शिया समुदाय से आगे आकर पासपोर्ट जमा करने की अपील की।

You might also like

Comments are closed.