बंगाल पहुंचे पासवान से नहीं मिलीं ममता
लकाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने में केंद्र सरकार राज्यों की हर तरह से सहायता करेगी। केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कोलकाता में ये बात कही। इस बिल को लागू करने की समय सीमा को तीन माह बढ़ा दिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पासवान की मुलाकात नहीं हो सकी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम को चार जुलाई तक लागू करना था, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर छह माह का अतिरिक्त समय मांगा। इस पर सरकार ने तीन माह बढ़ा दिया। बंगाल सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने पासवान से मुलाकात कर राज्य की जरूरतों को उनके सामने रखा और विभाग के अधिकार बढ़ाने की मांग की।
गौरतलब है कि तय कार्यक्रम की व्यस्तता बता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही पासवान से मिलने से इन्कार कर दिया था।
Comments are closed.