यूक्रेन की सरकार ने युद्धविराम 72 घंटे के लिए बढ़ाया
कीव। यूक्रेन की सरकार ने अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ युद्धविराम 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको की वेबसाइट के मुताबिक अब स्थानीय समयानुसार सोमवार 30 जून की रात 10 बजे तक के लिए युद्धविराम बढ़ा दिया गया है। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ महत्वपूर्ण मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर ब्रुसेल्स से स्वदेश लौटने के कुछ ही देर बार युद्धविराम की अवधि बढ़ाने की घोषणा की।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने भी युद्धविराम के लिए राजी होने, सीमाओं पर स्थित चौकियों को यूक्रेनी प्रशासन के हवाले करने, बंधकों को रिहा करने और पोरोशेंको की शांति योजना पर बातचीत शुरू करने के लिए विद्रोहियों को सोमवार तक का ही समय दिया है।
Comments are closed.