ओबामा के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी में अमेरिकी कांग्रेस के अध्यक्ष

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के अध्यक्ष जॉन बोएनर ने कहा है कि वो राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ मामला दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बराक ओबामा ने कांग्रेस की स्वीकृति के बिना अपने कार्यपालिका के अधिकारों का इस्तेमाल कर नीतियों को लागू करने का प्रयास किया है, जो सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह मुकदमा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ओर से उसके अधिकारों और संविधान की रक्षा के उद्देश्य से दायर किया जाएगा। कांग्रेस ने जिन कानूनों को पारित किया है, राष्ट्रपति ओबामा ने उनकी उपेक्षा की है।

उन्होंने कहा कि संविधान में साफतौर पर लिखा है कि राष्ट्रपति का काम प्रतिनिधित्व सभा द्वारा पास किए गए कानूनों को लागू करना है। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने यह नहीं बताया है कि राष्ट्रपति के किस कदम को अदालत में चुनौती दी जाएगी।

You might also like

Comments are closed.