यूक्रेन और ईयू के बीच आपसी आर्थिक सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर

ब्रुसेल्स। यूकेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने ब्रुसेल्स में शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ आपसी आर्थिक सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते के तहत एक मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की जाएगी।

ब्रुसेल्स में हुए एक शिखर वार्ता के दौरान ईयू की ओर से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमन वान रोमपई, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोसे मैनुअल बारोसो और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “आपसी सहयोग के इस समझौते के बाद यूक्रेन द्वारा यूरोपीय संघ में पूर्ण सदस्यता पाने का रास्ता साफ हो जाएगा।”

इस दौरान पूर्व सोवियत संघ के दो अन्य गणराज्यों, जॉर्जिया व मोल्दोवा के नेताओं ने भी यूरोपीय संघ के साथ आपसी सहयोग संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पोस्कोव ने कहा, “ईयू के साथ आपसी सहयोग संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर करना यूक्रेन, जॉर्जिया और मोल्दोवा का संप्रभु अधिकार है।” वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता के मुताबिक, इन समझौतों का रूसी बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। लिहाजा इससे बचने के लिए रूस उचित कदम उठाएगा।

You might also like

Comments are closed.