ऑस्ट्रेलिया में भारतीय परिवार पर नस्लीय हमला, गालियां दी और थूका
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय उद्यमी और उनके परिवार पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके परिवार को नस्लभेदी गालियां दीं और उन पर थूका। जब कुछ लोग बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। घटना क्वींसलैंड राज्य के इप्सविच इलाके में रहने वाले राज शर्मा और उनके परिवार के साथ घटी।
भारतीय परिवार के साथ बदसलूकी
शर्मा यहां ‘इंडियन महफिल’ नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। शर्मा के मुताबिक, उनके रेस्टोरेंट के बाहर दो लोगों ने उनके और परिवार के साथ इस तरह का अभद्र बर्ताव किया। उन्होंने बताया, 3 लोग सेंट पॉल चर्च के निकट पहाड़ी पर बैठे थे और उन्होंने इंडियन महफिल के बाहर बने बरामदे में बैठे उनके परिवार पर नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं। उन्होंने रेस्तरां के उस कर्मचारी पर भी ऐसी टिप्पणियां की जो बाहर गया था। इसके बाद वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उन लोगों ने उस पर हमला किया। इसके बाद मैं अपनी पत्नी और बच्चों को सीधे अंदर ले गया और मैंने पुलिस को बुला लिया। उन्होंने बताया कि समूह में से एक शख्स रेस्टोरेंट में आया और उसने जोर-जोर से गालियां देने के बाद उनकी फैमिली पर थूक दिया।
शर्मा यहां ‘इंडियन महफिल’ नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। शर्मा के मुताबिक, उनके रेस्टोरेंट के बाहर दो लोगों ने उनके और परिवार के साथ इस तरह का अभद्र बर्ताव किया। उन्होंने बताया, 3 लोग सेंट पॉल चर्च के निकट पहाड़ी पर बैठे थे और उन्होंने इंडियन महफिल के बाहर बने बरामदे में बैठे उनके परिवार पर नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं। उन्होंने रेस्तरां के उस कर्मचारी पर भी ऐसी टिप्पणियां की जो बाहर गया था। इसके बाद वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उन लोगों ने उस पर हमला किया। इसके बाद मैं अपनी पत्नी और बच्चों को सीधे अंदर ले गया और मैंने पुलिस को बुला लिया। उन्होंने बताया कि समूह में से एक शख्स रेस्टोरेंट में आया और उसने जोर-जोर से गालियां देने के बाद उनकी फैमिली पर थूक दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार
इप्सविच सिटी काउंसिल सेफ सिटी प्रोग्राम और पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले को अंजाम देने वाले दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इप्सविच काउंसिलर एंड्रयू एंटोनियोली ने घटना की निंदा की और कहा कि इस तरह के हमले कतई मंजूर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नस्लीय भेदभाव, भाषा और प्रताड़ना के नजरिए से यह घटना बेहद व्यथित करने वाली है।
इप्सविच सिटी काउंसिल सेफ सिटी प्रोग्राम और पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले को अंजाम देने वाले दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इप्सविच काउंसिलर एंड्रयू एंटोनियोली ने घटना की निंदा की और कहा कि इस तरह के हमले कतई मंजूर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नस्लीय भेदभाव, भाषा और प्रताड़ना के नजरिए से यह घटना बेहद व्यथित करने वाली है।
Comments are closed.