कनाडा सरकार ने अपनाई सबसे बड़ी व्यायपारिक योजना : शौरी
कलगेरी। कनाडा सरकार ने अब तक देश के इहितास की सबसे बड़ी प्रभावशाली व्यापारिक योजना अपनाई है। जिसका लाभ देश के वर्करों को पहुंचेगा। इस योजना के तहत देश की अर्थ व्यवस्था का विकास होगा। ये बात उत्तर पूर्व कलेगरी के सांसद सदस्य दविंदर शौरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि 2006 के बाद कनाडा सरकार की ओर से 10 देशों के साथ ओपन व्यापार के समझौते किए गए थे। अब कोरिया के साथ मु त व्यापार समझौता किया गया है। शौरी के अनुसार अक्तूबर 2013 में 28 देशों की यूरोपीय यूनियन के साथ समझौते के सैद्धांतिक तौर पर सहमति हो चुकी है जोकि विश्व की सबसे बड़ी मंडी है। इसके अलावा भारत व जापान जैसी बड़ी मंडियों वाले 24 देशों के साथ समझौते किए जा रहे है।इससे देश खुशहाल होगा।
Comments are closed.