कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारी मंगवाने पर रोक हटी

वेनुकंवर। कनाडा सरकार ने फूड सेक्टर में अस्थायी विदेशी कर्मचारी मंगवाने पर लगाई गई रोक हटा दी है। करीब दो मा पहले रोजगार मंत्री जैसन कैनी ने फूड सेक्टर में अस्थायी विदेशी कर्मचारी मंगवाने के लिए रोक हटाने की घोषणा की थी। विक्टोरिया में मैकडोनलैंड के रेस्टोरेंट में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने के मामले में कथित बेनियमों का खुलासा होने के बाद प्रोग्राम विवादों में घिर गया था। अब नए प्रस्तावों व नियमों के तहत काम देने वालों पर शिकंजा कसा गया है। अब बाहर से विदेशी कर्मचारी मंगवाने के लिए दिए जाने वाले आवेदन के लिए हर हजार डालर फीस वसूली जाएगी। इसके अलावा वेतन देने के मामले में रोजगारदात्ता कर्मचारियों का शोषण नहीं कर सकते। इस कार्यक्रम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले कोएक लाख डालर का जुर्माना लगाया जाएगा। नियमों को स ती से लागू करवाया जाएगा। ध्यान रहे कि कनाडा में कई देशों से कर्मचारी आते है।

You might also like

Comments are closed.