4.4 मिलीयन डालर के घपले के आरोप में 11 गिर तार

टोरांटो। निवेश संबंधी कथित घोटाले के चलते 11 उनटारियो निवासियों को गिर तार किया गया है। इस स्कीम में राष्ट्रीय स्तर के अनगिनत निवेशकों ने कुल 4.4 मिलीयन डालर गवाए है। आरसीएमपी की ग्रेटर टोरांटो एरिया फाइनशियल क्राइम यूनिट के अनुसार बायोमेडिकल कंपी में 2003 से 2006 के दौरान हुए निवेश के बारे में उनटारियो सिक्योरिटी कमिशन की ओर से मामले में संदिगधता बताए जाने के बाद जांच शुरू की गई। जिसमें घपले का खुलासा हुआ। जांच के अनुार वेलैंड उनटारियों के 54 वर्षीय इवान केवरिक के नेतृत्व वाले द काउंटर बुलेटिन बोर्ड कंपनी में अमेरिका व यूनाइटेड किंगडम के 150 निवेशकों ने निवेश किया। पहले इस कंपनी का नाम डिस्कवरी बायोसाइंसिज था फिर ये नेशनल डिटेक्शन क्लीनिक्स लिमिटेड बन गई फिर इस का नाम बदल कर टीजीसी बैंचर्ज इनकारपोरोशन हो गया। जांचकत्र्ता ने बताया कि एनडीसीएल की ओर से ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक स्टेज को पकडऩे के लए इंफ्रा रेड डिटेक्शन सिस्टम बनाने के बाद जल्द ही क्लीनिक खोले जाएंगे। ये भी बताया गया कि इस सिस्टम के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनीस्टे्रेशन से मंजूरी मिल चुकी है। पुलिस ने बताया कि इस मेडिकल टेकनोलॉजी को कोई मंजूरी नहीं मिली थी। न ही किसी निवेश का पैसा कोई क्लीनिक और दवा बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस घपले में शामिल व गिर तार किए गए आरोपियों में नाइगरा को 58 वर्षीय अमेरिको डेरोसा, पैफरला के 64 वर्षीय एलबुड हैंकल, 71 वर्षीय सैंडरा लैंडजमैन, जैक्सन प्वाइंट के 65 वर्षीय सैरन फाइनस्टोन, नाइगरा लॉज के 49 वर्षी जोयान बुडकॉ ट, 31 टथीथा डैंपसे, थरोलड के 42 टैरी कौसटिफ, वैलंड के 53 वर्षीय जोन लैपराइस व 64 साल के कैथरीन बस्सी के अलावा हेगरजबिल्ले के 55 साल के फरेडरिक किंबर शामिल है। मामले में तीन ओर आरोपियों को गिर तार करने के लिए वारंट जारी किए गए है।

 

You might also like

Comments are closed.