अस्थायी विदेशी कर्मचारी प्रोग्राम पर शिकातयों सुनवाई शुरू

उटावा। कंजरवेटिव सरकार के अस्थायी विदेशी वर्कजर प्रोग्राम संबंधी शिकायतों की सुनवाई कर गई है। ये शिकायतें 2006 से मिले आवेदनों के संबंध में सुनी जा रही है। जानकारी के अनुसार शिकायतें अलबर्टा में कंजरवेटिंग सांसदों की ओर से उठाई गई है। शुरूआती विशलेषण से ये सामने आया है कि शिकायतें पत्रों व ईमेल के माध्यम से उन मंत्रियों को भेजी गई जोकि इस कार्यक्रम के लिए जि मेदार थे। गत 6 जुलाई 2009 को कंजरवेटिव सांसद रोब मैरीफिल्ड ने लिखा है कि उनको कनाडा कर्मचारियों की ओर से कुछ शिकातयों मिली है जिमें कहा गया है कि उनके साथ हमरूतबा टीएफडब्लयू कर्मचारी अभी भी काम क रहे है। 3 अक्तृूबर 2011 को कंजरवेटिव सांसद क्रिस वारकेनटिन ने लिखा है कि इस समय अलबर्टा में सर्विस इंडस्ट्री में कर्मचारियों की कमी चल रही है। इस कमी को खास तौर पर फूड व बेवरेज इंडस्ट्री में पाया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.