नारायण दत्त तिवारी ने की उत्तर प्रदेश के बंटवारे की वकालत
बस्ती । पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश के बंटवारे की वकालत करते हुए कहा है कि वह जल्द ही इसको लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे।
शादी के बाद पत्नी उज्ज्वला के साथ देवरिया में कौमी एकता के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री यहां रुके थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है लेकिन इसके लिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। वह मुलायम द्वारा दिए गए बयान पर बचते नजर आए।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की आबादी देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी अधिक है। 21 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश से बेरोजगारी और अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेश को चार भागों अवध, पूर्वाचल, पश्चिमांचल और बुंदेलखंड में बांट दिया जाना चाहिए। इसके प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने की थी। उन्होंने कहा यह सही समय पर उठाया गया उचित कदम था।
जताया पत्नी प्रेम
पत्नी उज्जवला शर्मा के साथ पत्रकारों के सामने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां भी प्रेम दिखाया। पत्रकारों से वार्ता के लिए जैसे ही वह बाहर आए एक बच्ची ने उज्जवला के गले में फूलों की माला डाल दी। तिवारी ने झट से उस माले को लेकर खुद के गले में डाल लिया। इस बीच पीछे से किसी ने व्यंग्य किया तो तिवारी हंस पड़े और बोला शादी होगी तो आप भी ऐसा ही करेंगे। ऐसा कर वह पत्नी उज्ज्वला के साथ अपने अथाह प्रेम को जताने से नहीं चूके।
Comments are closed.