दिल्ली में जोड़तोड़ कर सरकार न बनाए भाजपा: आरएसएस

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर जारी कवायद के बीच संघ ने भाजपा से कहा है कि वह जोड़तोड़ कर सरकार न बनाए। इस बारे में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि इस तरह की सरकार से गलत संदेश जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भागवत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सलाह देते हुए कहा है कि दिल्ली में जोड़तोड़ करके सरकार बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बहुमत लेकर सरकार बनाना चाहिए। संघ प्रमुख ने भाजपा से कहा कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे वह सत्ता की भूखी दिखे।

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह शुक्रवार को पहली बार भागवत से मिले। नागपुर में हुई इस मुलाकात में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा हुई।

You might also like

Comments are closed.