टोरंटो कनाडा का बना दूसरा सबसे महंगा शहर
टोरंटो : कनाडा के बड़े शहरों में से वैनकूवर अभी भी रहने के तौर पर सबसे महंगा शहर है जबकि टोरंटो महंगों शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर कायम है। टोरंटो समेत मौंट्रियल और कैलगिरी भी ऐसे शहर हैं जहां पर रहना महंगा पड़ता है। इस बारे मरसर्ज की 2014 की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि कनाडा के शहरों ने विश्वभर के शहरों की तुलना में खर्चीले होने के मामले में कुछ राहत पाई है क्योंकि कनाडा का डॉलर की कीमत कुछ ढीली हुई है। न्यूयार्क कनाडा के सभी शहरों की तुलना में सबसे महंगा है। दुनिया के 96 मुख्य शहरों में वैंनकूवर का दर्जा 32वां है और टोरंटो 101 नंबर पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में नीचे आया है। मौंट्रियल 123वें नंबर से 28 अंक नीचे आया है और कैलगिरी 125वें दर्ज पर है। मरसर्ज यह आंकड़ों आम ऐसी 200 वस्तुओं की कीमतों के आधार पर तय करती है जो आम ही प्रयोग में लाई जाती हैं। इसमें घर, ट्रांसपोर्ट, भोजन पदार्थ, कपड़े, घरेलू वस्तुएं और मनोरंजन के साधन आदि शामिल हैं।
दुनिया के सबसे महंगे शहरों में अंगोला का लूआंडा सबसे महंगा शहर पाया गया है। इसके साथ ही चाड का एन डजमीना भी महंगा शहर है। यूरोपियन और एशियन शहरों में से हांगकांग तीसरे स्थान पर है। ज्यूरिख भी पांचवें से तीसरे स्थान पर आ गया है और जिनेवा छठे दर्जे पर आ गया है। टोकी चौथे से सातवें स्थान पर आ गया है।
Comments are closed.