ड्राईवरों की भलाई के लिए ओंटारियो सरकार पेश करने जा रही है नया बिल

download* 9 मिलियन ड्राईवरों को मिलेगा लाभ

ओंटारियो : ओंटारियो सरकार अब ड्राईवरों के हक में कारगर कदम उठाने जा रही है। असमल में विधान सभा में सरकार एक ऐसा बिल लाने जा रही है जिसकी मदद से धोखाधड़ी के मामले कम हो जाएंगे व वाहनों की बीमा कीमत में बहुत ज्यादा कमी लाई जा सकेगी। यदि इस बिल को विधानसभा में पास कर दिया जाता है तो इस प्रांत के करीब 9 मिलियन ड्राईवरों को इसका लाभ मिलेगा तथा आटो इंश्यारैंस प्रणाली में हो रहे घपलों को बंद किया जा सकेगा। इस के पीछे सरकार का अगला कदम आटो इंश्योरैंस कीमत व रेट रिडक्शन योजना को अमल में लाना होगा। सरकार जो बिल पास करने जा रही है, उस का नाम ‘फाईटिंग फ्राड एंड रिडयूसिंग आटोमोबाइल इंश्यारैंस रेटस एक्ट 2014Ó रखा गया है। बिल पास हो जाने के बाद जो लाभ होंगे, उनका इस तरह वर्णन किया जा सकता है।
1. ओंटारियो जितने भी आटो इंश्योरैंस के साथ जुड़े केस केस हैं, वह सभी हल हो जाएंगे। जो ड्राईवर घायल हुए हैं तथा उन्होंने मुआवजे की मांगे की है, उन सभी को मुआवजे की राशि मिल जाएगी। प्रशासनिक तबदीलियां वित्तीय व प्रशासनिक स्तर पर सुधार लाने में मदद करेंगी।
ृ2. वाहन स्टोरेज कंपनियों के लिए भी कई किस्मों की पाबंदियां शुरू हो जाएंगी व ऐसे सख्त नियम कायम होंगे, जिन्हें मानना बहुत जरूरी होगा।
3. अफसरों को ऐसी शक्ति भी मिल जाएगी, जिस की मदद से वह दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अधिक से अधिक 60 दिनों तक बंद कर के रख सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें वाहन के मालिक को कोई नोटिस देने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

 

You might also like

Comments are closed.