तिरुपति बालाजी मंदिर ने जमा कराया 1800 किलो सोना

तिरुपति। तिरुपति बालाजी मंदिर ने श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया 1800 किलो सोना भारतीय स्टेट बैंक में जमा किया है। मंदिर का अलग-अलग बैंकों में लगभग 5000 किलो सोना पहले से जमा है। मंदिर के धन का प्रबंधन करने वाली ईकाई तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एमजी गोपाल ने यह सोना स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को सौंपा।

गोपाल के मुताबिक, यह सोना पांच साल के लिए स्टेट बैंक की गोल्ड स्कीम में जमा कराया गया है। इस पर हर साल एक फीसदी ब्याज (यानी 12 किलो सोना) मिलेगा। टीटीडी ने पिछले दो साल से सोना जमा नहीं कराया था। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की रोक के चलते बैंकों ने सोना जमा करना बंद कर दिया था।

अरुंधति भट्टाचार्य ने बताया कि मात्रा के लिहाज से यह देश के किसी भी बैंक में एक बार में जमा कराया गया सबसे ज्यादा सोना है। मंदिर ने कॉरपोरेशन बैंक व इंडियन ओवरसीज बैंक में भी सोना जमा कर रखा है।

You might also like

Comments are closed.