भूकंप से थर्राया चीन- 150 मरे, दर्जनों घायल

03_08_2014-3chinaeqबीजिंग। चीन का दक्षिण पश्चिम हिस्सा रविवार को आए 6.3 की तीव्रता वाले तीव्र भूकंप से थर्रा उठा। इसके चलते युन्नान प्रांत के दूरस्थ पहाड़ी इलाके में कम से कम 150 लोगों के मरने की खबर है। एक स्कूल समेत कई इमारतें धराशायी हो गई हैं।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कम से कम 150 लोगों के मरने की खबर दी है। भूकंप के तेज झटकों को युन्नान के साथ पड़ोसी प्रांतों ग्यूझाउ और सिचुआन में भी महसूस किया गया। इस बीच सरकारी टेलीविजन ने अपने माइक्रोब्लॉग में बताया कि युन्नान के लूडियान काउंटी में भूकंप का केंद्र रहा जहां मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। एक स्कूल के मलबे में एक महिला समेत करीब 80 लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। चीन के इस भाग में निरंतर भूकंप आता रहता है। वर्ष 2008 में सिचुआन में आए भूकंप में लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

You might also like

Comments are closed.