ओंटारियो में रात भर चलने वाले शिविरों द्वारा जिन्दगी के सवर्ण पलों को जोडऩे का अवसर

* ओंटारियो पार्कस ने किया विशेष कार्यक्रमों का इंतजाम
ओंटारिया : ओंटारियो एक ऐसी जगह है जहां के 25 प्रतिशत लोग रात समय घूमने-फिरने नहीं जा सकते। उनको पता ही नहीं कि रात समय टूर पर जाने का क्या आनंद है? पर अब यहां रहने वाले लोगों का यह सपना भी साकार होने जा रहा है और वो रात भर या फिर देर रात तक प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकेंगे। क्योंकि ओंटारियो पार्कस एक ऐसी व्यवस्थ बना रही है जिससे जो लोग रात को घूमने के शौकीन हैं, आराम एवं आसानी से बहुत कम खर्च पर ओंटारियो में घूम कर यह शौंक पूरा कर सकेंगे। ओंटारियो पार्कस आपको बाहर घूमने एवं जोरदार मनोरंजन करने का खूब अवसर प्रदान करेगा। यह अवसर शिविर कार्यक्रम चला कर प्रदान किया जाएगा। इन शिविरों में घूमने के साथ साथ ज्ञान की बातें, हुनरमंदी का तरीका एवं व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। रात भर चलने वाले इस टूर में ओंटारियो के 9 पार्कस कवर किये जाएंगे। यह शिविर जून से सितंबर महीने के दौरान आयोजित किये जाएंगे। इन शिविरों में आनंद लेने वाले अपने भोजन एवं बैड समेत यहां आएंगे। कोलमैन एवं कैनेडा टायर में शिविर के लिए आवश्यक चीजों का इंतजाम ओंटारियो पार्कस के हिस्सेदारों द्वारा किया जाएगा। सप्ताह भर ओंटारियो पार्कस स्टाफ जी भर कर मनोरंजन करेगा। इस तरह की परियोजनाओं को आम लोग बहुत ही आस्चर्यजनक मान रहे हैं और इन में भाग लेने के लिए उत्सुक्ता दिखा रहे हैं। आम लोग इस को चमत्कारी कार्यक्रम मान रहे हैं। उनका कहना है कि बिन अधिक पैसे एवं बिना किसी जोखम के शिविर में आनंद लेने का यह सब से आसान तरीका है। ओंटारियो में अनेकों ही खूबसूरत पार्क हैं जिन में घूम कर एक परिवार आनंद प्राप्त करता है। खास तौर पर बच्चे इन शिविरों की शान बनने के पीछे अपने दोस्तों-मित्रों को इसकी विशेषता के बारे में बताते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो कई कई बार इन शिविरों में हिस्सा लेते हैं और कई तो हमेशा ही इनका हिस्सा बने रहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहली बार कैनेडा आए पर इन शिविरों का हिस्सा बन कर उन्हें मनोरंजन करने के साथ कई खाने बनाने का काम सीख लिया और अन्य भी बहुत से अनुभव किये।
इस पूरे कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए वैबसाईट शठ्ठह्लड्डह्म्द्बशश्चड्डह्म्द्मह्य.ष्शद्व/द्यद्गड्डह्म्ठ्ठह्लशष्ड्डद्वश्च पर विजिट किया जा सकता है।

You might also like

Comments are closed.