नासा के मंगल मिशन से चार महीने बाद लौटा कैनेडियन वैज्ञानिक

वैनकुवर : ब्रिटिश कोलंबिया में जन्मा व पिछले चार महीनों से नासा के मंगल मिशन में शामिल कैनेडियन वैज्ञानिक वापस लौट आया है। रोश लाकवुड जोकि अंतरिक्ष वैज्ञानिक है, नासा के प्रोग्राम में शामिल था, जो मंगल ग्रह जैसे माहौल में चार महीने रहा। हवाई में चलते नासा के इस कार्यक्रम में मंगल ग्रह के वातावरण और मंगल ग्रह की परिस्थितियों के बारे में जानकारी हासिल की गई। उसने मीडिया के साथ बातचीत के बताया कि हमें ताजी हवा नहीं मिलती थी, पर हम हवा महसूस करते थे। चमड़ी पर सूर्य सीधा पड़ता था। लाकवुड असल में विंडफील्ड में रहता है। वह वहां ही पढ़ता है तथा हवाई अंतरिक्ष अनुभव मिशन में दूसरी बार शामिल हुआ था। इस 128 दिनों के मिशन में 6 पुलाड़ वैज्ञानिक शामिल हुए, जिन्होंने एकसाथ मंगल ग्रह पर रहने का अनुभव हासिल किया।

You might also like

Comments are closed.