कैनेडा के प्रसिद्ध पंजाबी ने खरीदी वल्र्ड कबड्डी लीग की टीम
वैनकुवर : कैनेडा के प्रसिद्ध बिजनैसमैन, थिंद प्रापर्टीज के प्रैजीडैंट दलजीत थिंद की कंपनी थिंद ग्लोबल ने वल्र्ड कबड्डी लीग में पंजाब थंडर नाम की टीम खरीदी। खेल प्रमोटर दलजीत थिंद के इस सराहनीय कदम की खेल प्रेमियों द्वारा खुशी जताई जा रही है। दलजीत थिंद ने पत्रकारों से विशेष मुलाकात दौरान बातचीत करते हुए कहा कि आज युवाओं को खेलों द्वारा जोड़ कर जहां उनका सर्वपक्षीय विकास होगा, वही नशों जैसी भयंकर बीमारी को नकेल डाली जा सकेगी। दलजीत थिंद ने साथियों समेत विशेष तौर पर कैनेडा से भारत जा कर लीग के कमिश्नर प्रगट सिंह से मुलाकात कर के टीम खरीदी। थिंद ग्लोबल की टीम पंजाब थंडर का मुख्य बेस लुधियाना (पंजाब) व वैनकुवर होगा। इस कबड्डी लीग में इंग्लैंड, कैनेडा, न्यूयार्क, दुबई, अमरीका की टीमें हिस्सा लेंगी। दलजीत थिंद ने बताया कि हर देश में 4-4 मैच खेले जाएंगे, जबकि वल्र्ड कबड्डी लीग का फाईनल मैच 15 दिसम्बर को लुधियाना पंजाब में होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विशेष तौर पर उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा यह कबड्डी लीग करवाना एक सराहनीय कदम है।
Comments are closed.