ओंटारियो का बजट बहुमत से पास
टोरांटो : ओंटोरिया की सत्ताधारी लिबरल सरकार ने विरोधी पक्षों के विरोध के बावजूद बजट पास करवा लिया है। इस बजट पर हुई वोटिंग दौरान इसके पक्ष में 58 वोटें डाली गईं, जबकि विरोध में 37 वोटें डाली गईं। यह 12 जून से पहले के पेश किए गए बजट की कापी थी।
बजट में अगले दशक तक के लिए ट्रांसपोर्ट प्राजैक्ट समेत लाखों के नए खर्चे व ओंटारियो का पैंशन प्लान शामिल है। प्रीमियर कैथलीन की लिबरल सरकार द्वारा पेश किया गया 12.5 बिलियन के घाटे वाला बजट बहुमत से पास हो गया।
यह बजट मूल रूप से वही बजट है, जिसको विरोधी पाॢटयों द्वारा 12 जून को ओंटारियो में वोटों द्वारा नकार दिया गया था। वोटों के बाद बहुमत वाली लिबरल सरकार प्रीमियम कैथलीन विन की अगुवाई में बनी थी। पी.सी. पार्टी ने चेतावनी दी थी कि इस बजट का ओंटारियो की कर्जा रेटिंग और नीचे जाएगी, जिससे ओंटारिया को कर्जा उतारने के लिए और अधिक धन देना होगा। एन.डी.पी. का कहना है कि इस बजट में बहुत सारे खोखले वायदे किए गए थे, जबकि इसमें सरकारी संपत्ति को बेचने व पब्लिक सैक्टर में कटौतियों की पर्दादारी की गई है, ताकि बजट को लिबरल सरकार द्वारा संतुलिक किया जा सके।
Comments are closed.