कैनेडा रूस के खिलाफ और पाबंदियां लगाएगा-प्रधान मंत्री

Harper1-e1372099306242-500x316
ओटवा – रूस द्वारा युक्रेन में सरकार विरोधियों की निरंतर मदद करने के खिलाफ कैनेडा द्वारा आने वाले दिनों में और पाबंदियां लगाई जाएंगी। यह ब्यान प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर द्वारा जारी किया गया है।
प्रधान मंत्री का कहना है कि प्रेजीडैंट पुतिन यूक्रेन में सरकार विरोधियों द्वारा जंगबंदी कराने में नाकाम रहे हैं जिस से विश्व स्तर पर शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। नई पाबंदियां रूस एवं इसके सहयोगियों के खिलाफ होंगीं। अगर रूस इसी तरह सरकार विरोधियों की यूक्रेन में मदद करता रहा तो उस पर अन्य पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं। इससे पहल भी कैनेडा एवं अमेरिका द्वारा रूस पर पाबंदियां लगाई हैं।
डेट्रोयट एवं विंडसर के बीच बनने वाले पुल की योजना तैयार
यातायात मंत्री लीजा रैत एवं मिशीगन गोव रिक स्नाईडर डेट्रोयट एवं विंडसर ओंटारियो के बीच बनने वाले संभावित पुल की परियोजना का ऐलान करने की तैयारी में है। कैनेडा सरकार द्वारा इस पुल को तैयार करने में आने वाले कुल खर्च में एक बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता करने की बात मंजूर की गई है। यह पुल मुख्य रूप से नये अंतरराष्ट्रीय व्यपारिक मार्ग के तौर पर स्थापित होगा, जिसके 2020 तक तैयार होने की संभावना है। इस पुल को तैयार होने पर कुल चार बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इस पुल से संबंधित अंतिम सहमति पिछले माह दी गई थी। इस परियोजना के मुखी मैटी मॉरून द्वारा लगभग नौ वर्षों तक इस प्रस्ताव के लिए लड़ाई लड़ी गई है।

 

 

You might also like

Comments are closed.