‘अगस्त सिविक हॉलीडेÓ अब होगा ‘टेरी फॉक्स डेÓ : मेनीटोबा सरकार
मोनटाबा, मोनटाबा सरकार द्वारा राज्य में ऐलानी गई अगस्त माह की छुट्टी ‘अगस्त सिविक हॉलीडेÓ का नाम बदल कर ‘टेरी फॉक्स डेÓ रखने की तैयारी की जा रही है। फॉक्स का जन्म 28 जुलाई 1958 को विनीपेग में हुआ था और वो 1980 में राष्ट्रीय मैराथन रेस ‘होपÓ से विख्यात हुए थे। प्रिमियर ग्रैग सेलिंजर ने एक रेडियो वार्ता के दौरान कहा कि ‘अगस्त के पहले सोमवार को आने वाली इस छुट्टी के नाम को फौक्स के सनमान में बदलने से इसकी अहमियत और भी बढ़ जाएगी। कैंसर से लड़ाई में उन्होंने दिखाई हिम्मत एवं बहादुरी वो जज्बा है जिस के परिणामस्वरूप दुनिया भर के 60 देशों में लगभग 600 मिलियन कैंसर प्रीक्षण केंद्रों का निमार्ण हुआ है। टैरी फौक्स उन इंसानों में से एक थे जिन्होंने सबसे पहले कैनेडा एवं अन्य सारी दुनिया को इस बीमारी से लडऩे की प्रेरणा दी।
Comments are closed.