रेडफोर्ड को कॉक्स में से निकालने के लिए पुलिस जांच काफी – प्रैंटिस
अल्बर्टा टोरी पार्टी की लीडरशिह के उम्मीदवार जिम्म प्रैंटिस ने कहा कि अल्बर्टा की पूर्व प्रीमियर एलिसन रेडफोर्ड को कॉक्स में से बाहर निकालने के लिए पुलिस की जांच ही काफी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रैंटिस का कहना है कि अगर रेडफोर्ड प्रति पुलिस जांच शुरू होती है तो वो कॉक्स की सदस्य नहीं रह सकती।
सीबीसी ने इसी सप्ताह अपनी एक खबर में कहा है कि ऑडिटन जनरल मरवन शहर के ऑडिट में सामने आया है कि प्रीमियर की कुछ उडानों के लिए जाली यात्री बुक किये गए हैं ताकि बाद में एलिसन रेडफोर्ड अकेली सफर कर सके।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेडफोर्ड ने सरकारी यात्राओं पर अपनी बेटी को साथ ले जा कर निजी लाभ भी लिए हैं। उन कुछ स्थानों पर जाने के लिए निजी जहाज का इस्तेमाल किया है जहां कमर्शियल उडानों द्वारा जाया जा सकता था।
प्रैंटिस जिस को करीबन पूरी टोरी कॉक्स की हिमायत हासिल है ने कहा कि वे अगस्त महीने में आने वाली ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद कोई फैसला करेंगे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि वो इस बात पर अडिग हैं कि अगर उडानों के मामले में कुछ भी गलत पाया गया तो पुलिस जांच जिस में आरसीएमपी भी शामिल होगी जांच करेगी। पर इस सबसे पहले वो रिपोर्ट जो देखना चाहेंगे।
रेडफोर्ड ने मार्च माह में अपना इस्तीफा दिया था जब सारी कॉक्स उनके नाजायज खर्चो एवं सरकार चलाने के तरीके पर उनके विपरीत हो गई थी। पर वो अभी कैलगिरी-ऐल्बो से विधान सभा के सदस्य बने हुए हैं।
सीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब रेडफोर्ड ने किसी उडान पर जाना होता था तो उनका स्टाफ पहले ही जाली नामों से बुकिंग करके उडान को भर देता था। मैनीफैस्टो छापने से पहले फर्जी नामों को मिटा दिया जाता था और जहाज अकेली रेडफोर्ड को ले कर उडान भरता था।
Comments are closed.