स्वतंत्रता दिवस पर शरीफ ने उछाला कश्मीर का मुद्दा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर का मुद्दा उछाला है। इस्लामाबाद में स्वतंत्रता दिवस परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव का प्रमुख कारण है। उन्होंने इस मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की ताकि दोनों देशों के बीच के संबंधों को और मजबूत करने के लिए नए रास्ते खोजे जा सकें।
शरीफ ने कहा, ‘हम पूरी गंभीरता से कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकालना चाहते हैं ताकि भारत और पाकिस्तान तनाव के मुख्य कारण को दूर कर अपने संबंधों को मजबूती प्रदान कर सकें।’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ आतंकवाद जैसे छद्म युद्ध में लगे रहने का आरोप लगाने के शीघ्र बाद शरीफ ने यह टिप्पणी की है। पाकिस्तान और भारत वाकयुद्ध में लगे रहे हैं।
अपने संबोधन में शरीफ ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारना उनकी सरकार की विदेश नीति का मुख्य सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है। हम देश के भीतर शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं और चाहते हैं कि हमारी सीमाओं पर भी शांति रहे। इस समारोह में तीनों सेनाओं के प्रमुख, मंत्री, राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद की ओर किया कूच सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को लाहौर से इस्लामाबाद की ओर कूच किया। इस्लामाबाद में ¨हसा की आशंका उत्पन्न हो गई है और इसे किले में तब्दील कर दिया गया है। अंतिम समय में कोर्ट द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने संबंधी फैसले से प्रदर्शनकारी उत्साहित हो गए और इस्लामाबाद की ओर कूच कर गए। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान और धार्मिक नेता ताहिर-उल-कादरी लोगों के साथ इस्लामाबाद में जमा होना चाहते हैं ताकि शीघ्र चुनाव कराने के लिए शरीफ पर दबाव बनाया जा सके। जबकि करीब एक साल पहले ही शरीफ ने चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी।
Comments are closed.