ओंटारियो का डॉक्टर शेर दहशतगर्दी के दोषों से बरी

ओटवा, ओंटारियो के डॉक्टर खुर्म सइद शेर को कोर्ट ने दहशतगर्दी के दोषों से बरी कर दिया है जिसने किसी समय कैनेडियन आइडल टीवी शो में भी गाया था। एंटी टैरेरिज्म एक्ट के तहत यह पहला केस है जिस में दोषी को कोर्ट द्वारा दोष मुक्त किया गया है।
लंडन ओंटारियो में पैथालोजिस्ट द्वारा सर्विस कर रहे डॉक्टर शेर को दो अन्या साथियों के साथ अगस्त 2010 में पुलिस द्वारा ग्रिफ्तार किया गया था और उस पर दोष थे कि वो दहशतगर्दी की घटनाअेां की साजिश में शामिल है जब कि डॉक्टर के वकील ने दलील दी थी कि वो निर्दोश है।
अपने फैसले में सुपीरियर कोर्ट के जस्टिस चालर्स हॉकलैंड ने कहा कि डॉक्टर शेर जहादी समर्थकों को मिलता जुलता था पर वो किसी भी साजिश में शामिल नहीं था।
कोर्ट के बाहर डॉक्टर शेर के वकील का कतना था कि डॉक्टर शेर अब अपने व्यवसाय पर ध्यान देगा क्योंकि पिछले चार वर्षों से उसका एक मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो गया है और उसका परिवार भी उसको छोड कर चला गया है।

You might also like

Comments are closed.